CBSE Exam: Result 20May,2024सीबीएसई कक्षा 11वीं-12वीं के एग्जाम पैटर्न में हो रहा बदलाव


CBSE Exam: 20,May,2024 Official Information सीबीएसई कक्षा 11वीं-12वीं के एग्जाम पैटर्न में हो रहा बदलाव, जानें इसके बाद क्या बदल जाएगा




CBSE Changes Exam Pattern: सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 11वीं और 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव किया है। सीबीएसई कक्षा 11 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024-25 में सैद्धांतिक प्रश्नों की तुलना में अधिक संख्या में एप्लिकेशन-आधारित प्रश्न होंगे। पूरी खबर नीचे पढ़ें।

CBSE Changes Exam Pattern: सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024-25 के लिए कक्षा 11 और 12वीं के पेपर पैटर्न में बदलाव किया है। आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा जारी पाठ्यक्रम की जानकारी में, सीबीएसई ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्रों में अब योग्यता-आधारित प्रश्न अधिक शामिल होंगे। पिछले वर्ष की तुलना में प्रश्नों की संख्या में भी 10 प्रतिशत की कमी आएगी।

सीबीएसई ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के उद्देश्यों के साथ तालमेल बिठाने के लिए ये बदलाव किए हैं। सीबीएसई कक्षा 11 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2024- 25 में सैद्धांतिक प्रश्नों की तुलना में अधिक संख्या में एप्लिकेशन-आधारित प्रश्न होंगे। सीबीएसई परीक्षा में लगभग 50% प्रश्न छात्रों के व्यावहारिक ज्ञान का परीक्षण करेंगे।

CBSE Open Book Exam: ओपन बुक एग्जाम पर सीबीएसई ने दी ये अहम जानकारी, स्टूडेंट्स चेक कर लें लेटेस्ट अपडेट

नई दिल्ली (Open Book Exam CBSE). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 शुरू हो चुकी है. बीते कुछ सालों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पैटर्न में काफी बदलाव देखने को मिले. अब सीबीएसई बोर्ड ने ओपन बुक एग्जाम सिस्टम को अपनाने की पेशकश की है. ज्यादातर स्टूडेंट्स के लिए यह कॉन्सेप्ट बिलकुल नया है और उन्हें इसके बारे में कुछ भी नहीं पता है. कई देशों में 18वीं सदी में ही ओपन बुक एग्जाम सिस्टम की शुरुआत हो गई थी.

Open Book Exam CBSE: एजुकेशन सिस्टम में होगा बड़ा बदलाव
सीबीएसई बोर्ड ने 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्टूडेंट्स के लिए ओपन बुक एग्जाम कॉन्सेप्ट शुरू करने की घोषणा की है (Open Book Exam CBSE). इसके बाद से ही स्टूडेंट्स गूगल पर इसके बारे में सर्च कर रहे हैं. कोरोना काल के बाद से सीबीएसई बोर्ड एग्जाम पैटर्न को कई बार बदला गया है (CBSE Board Exam Pattern). साल 2020 में बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी, फिर 2021 में दो बार यानी दो टर्म में परीक्षा आयोजित की गई थी.

Open Book Exam CBSE: ओपन बुक एग्जाम कॉन्सेप्ट क्या है?
ओपन बुक एग्जाम कॉन्सेप्ट में स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान पेपर में पूछे गए सवालों के जवाब बुक्स, नोट्स या अन्‍य स्‍टडी मटीरियल से ढूंढकर लिख सकते हैं (What is Open Book Exam). यह पढ़ने और सुनने में आपको काफी आसान लग रहा होगा, लेकिन है बहुत कठिन. दरअसल, इस कॉन्सेप्ट में आप जवाबों को रटकर परीक्षा में नहीं लिख सकते हैं. इस तरह की परीक्षा में स्टूडेंट की टॉपिक पर समझ और उसकी प्रैक्टिकल नॉलेज को परखा जाता है.

अब साल में दो बार बोर्ड एग्जाम दे सकेंगे छात्र, बेस्ट स्कोर से बनेगी मार्कशीट, केंद्रीय मंत्री का बड़ा ऐलान

10th-12th Exams To Be Conudcted Twice In A Year From Next Session:

दसवीं और बारहवीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. अगले सेशन यानी 2025-26 से बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी. दो बार परीक्षा देने की स्थिति में उनके बेस्ट स्कोर को ही फाइनल माना जाएगा. साल मे दो बार बोर्ड परीक्षा का एलान एजुकेशन मिनिस्टर धर्मेंद प्रधान ने एक कार्यक्रम के दौरान किया. कुछ समय पहले एक साक्षात्कार में उन्होंने ये भी कहा था कि कैंडिडेट्स के पास विकल्प होगा कि वे जिस परीक्षा में चाहें, उसमें बैठें. वे एक बार एग्जाम देना चाहते हैं तो एक बार दें, दो बार देना चाहते हैं तो दो बार दें. अगर एक बार परीक्षा देकर संतुष्ट हैं तो दूसरी बार की परीक्षा में शामिल न हों.

Post a Comment

0 Comments