जाने क्या कहा 78th सवतंत्रता दिवस पर ( Secular Civil Code), Safety of Bangladeshi Hindus, Woman Safety,

 


पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीन से सेक्युलर सिविल कोर्ट की जरूरत बताई पीएम मोदी ने कहा कि वह कानून जो देश को धर्म को नाम पर बनते हैं उन्हें दूर किया जाना चाहिए पीएम मोदी ने कहा कि देश में एक सर्कुलर सिविल कोर्ट की जरूरत है और गलत कानून का आधुनिक समाज में कोई जगह नहीं है पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा नागरिक संहिता एवं कम्युनल नागरिक संहिता है अब हमें एक धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता की आवश्यकता है


जाने क्या होता है एक सर्कुलर सिविल कोड |

सिविल सेकुलर कोड का मतलब होता है कि देश में रहने वाले सभी नागरिक हर( धर्म, जाति लिंग) के लोगों के एक-एक कानून होना  अगर किसी राज्य में सिविल कोड लागू होता है तो (विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेने,) और संपत्ति के बंटवारा जिसे तमाम   हर नागरिक के लिए एक ही कानून होगा संविधान के चौथा भाग में राज्य की नीति निर्देशक तत्व का विस्तृत विवरण है जिसमें अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता लागू की जानी चाहिए

वन नेशन वन इलेक्शन पर भी बोली पीएम मोदी |

प्रधान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में बार-बार चुनाव प्रगति में रुकावट बन जाते हैं बाधक बन जाते हैं हर काम को चुनाव के रंग से रंग दिया जाता है व्यापक चर्चा हुई है राजनीतिक दलों से आग्रह करता हूं कि भारत के प्रगति के लिए संसाधनों का सर्वाधिक उपयोग जिन सामान्य के लिए हो इसके लिए वन नेशन वन इलेक्शन के लिए आगे आना चाहिए

महिलाओं की सुरक्षा पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि महिलाओं के साथ राक्षसी करने वाले को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए अपराधियों के मन में भय पैदा करने की जरूरत है महिलाओं के साथ जब इस तरह की राक्षसी घटनाएं होती है तब इसकी बहुत चर्चा होती है लेकिन जब उसे मामले में अपराधी को सजा सुनाई जाती है कोई चर्चा नहीं होती अब समय आ गया है कि जब सजा भी उतनी ही चर्चा हो जिससे अपराधियों के मन में वह पैदा हो कि ऐसा अपराध करने पर कैसे सजा होती है

जाने बांग्लादेश के संकट को लेकर क्या-क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ है उसे लेकर पड़ोसी देश होने की नाते चिंता होना लाजमी है मैं इसे समझ सकता हूं और मैं आशा करता हूं कि यह हालत वहां जल्द से जल्द सामान्य हो अक्सर 140 करोड़ देशवासियों की चिंता है कि वह हिंदू समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित हो

जानकारी के लिए आपको बता दे कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की तख्तापलक के बाद से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है हालांकि बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने विभिन्न समुदाय के बीच शांति बनाए रखने की बात कही है

2047 तक होगा भारत विकसित ?

पीएम मोदी ने 2047 विकसित भारत के लक्ष्य की बात करते हुए कहा कि हम एक सपना लेकर चले संकल्प लेकर चलते रहे घूमते रहे हमें गर्व है कि हमारी रगों में उन उन्हीं का खून है वह हमारे पूर्वज थे 40 करोड लोगों ने दुनिया की महासत्ता को  फेंक उखाड़कर दिया गुलामी की जंजीरों को तोड़ दिया हमारे पूर्व जनों का खून हमारे रगों में है आज तो हम 140 करोड़ है अगर 40 करोड़ गुलामी की बेडयो को तोड़ सकते हैं अगर 40 करोड लोग आजादी के सपनों को पूरा कर सकते हैं आजादी ले सकते हैं तो 140 करोड़ देशवासियों अगर संकल्प लेकर चले एक दिशा निर्धारित करके चल पड़े तो हर चुनौती को पार करते हुए समृद्ध भारत बना सकते हैं हम 2047 विकसित भारत  से हासिल कर सकते हैं

FAQ, S

गार्डन ऑफ़ ऑनर क्या है ? 

लोगों का एक समूह आमतौर पर सैनिक जो किसी विशेष अवसर जैसी विवाह समारोह अधिकारी की यात्रा पर किसी बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति को सम्मानित करने के लिए एक बसंती में व्यक्ति होते हैं 15 अगस्त 2024 के दिन लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया था


सेकुलर सिविल कोड क्या है ? 

सिविल सेकुलर कोड का मतलब होता है कि देश में रहने वाले सभी नागरिक हर( धर्म, जाति लिंग) के लोगों के एक-एक कानून होना अगर किसी राज्य में सिविल कोड लागू होता है तो (विवाह, तलाक, बच्चा गोद लेने,) और संपत्ति के बंटवारा जिसे तमाम हर नागरिक के लिए एक ही कानून होगा संविधान के चौथा भाग में राज्य की नीति निर्देशक तत्व का विस्तृत विवरण है जिसमें अनुच्छेद 44 में कहा गया है कि सभी नागरिकों के लिए समान नागरिक संहिता लागू की जानी चाहिए


15 अगस्त को पतंग उड़ाना पर पाबंदी लगाई गई है ? 

15 अगस्त को पतंग उड़ाने पर पाबंदी नहीं लगाई गई


बांग्लादेश संकट क्या है ? 

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार की तख्तापलक के बाद से हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है हालांकि बांग्लादेश की नई अंतरिम सरकार ने विभिन्न समुदाय के बीच शांति बनाए रखने की बात कही है


भारत यह कौन सा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है ? 

भारतीय अपना 78th स्वतंत्रता दिवस मना रहा है




Post a Comment

0 Comments